रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : घण्टाकर्ण मन्दिर घन्ड़ियाल डाडा (क्वीली) टिहरी गढ़वाल मे बिगत बर्षो की भाती श्रावण मास मे होने वाले रुद्राभिषेक यज्ञ सावन सक्रांति 16 जुलाई 2021 से 18 जुलाई 2021 तक होना निश्चित हुआ है जिसमें 16 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण एवं 18 जुलाई 2021 को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार उपस्थित रहेंगे। इसी समयावधी मे दिनाक 16 जुलाई जिला पंचायत अध्यक्षा टिहरी गढ़वाल के द्वारा घण्टाकर्ण मन्दिर मे देवदार व कुछ फलदार बृक्षो को रोपण किया जायेगा। दिनांक 17 जुलाई 2021 को बिजल्वाण भ्राती मंडल के सदस्य दिनेश बिजल्वाण ( डिप्टि सेकेटरी भारत सरकार) व वरिष्ठ काग्रेश नेता लाखी राम बिजाल्वाण के द्वारा घण्टाकर्ण धाम मे कुछ फलदार व कुछ इमारती लकडी देवदार के पौधो का रोपण किया जायेगा। दिनाक 18 जुलाई 2021 को घण्टाकर्ण ट्रस्ट के समूह के द्वारा घण्टाकर्ण धाम मे सामूहिक बृक्षारोपण किया जायेगा.
रघुवीर सिंह सजवाण सचिव घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट घन्ड़ियाल.ने अपील करते हुए कहा कि सभी घंटाकर्ण भक्तों व ट्रस्ट के सदस्यों से अनुरोध की कोरोना गाइडलाइंस के पालन करते हुए इस कार्यक्रम मे अपनी उपास्थिती देना चाहें ताकि बृक्षारोपण रोपण भी बडी मात्रा मे किया जा सके.



