रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा संचालित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) विकास एवं ट्रैकिंग ट्रेक्शन सेंटर होम स्टे योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021- 22 में आवेदकों के चयन हेतु जिला अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 20 जुलाई पूर्वाह्न 11:00 बजे जिला कार्यालय सभागार में आहूत की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदकों का चयन साक्षात्कार व अभिलेख परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा.
वहीँ उन्होंने सभी आवेदकों को साक्षात्कार में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने का आग्रह भी किया है।


