रिपोर्टिंग ::सत्य प्रकाश डोंडियाल
घनसाली : एससी एसटी विकास परिषद के उपाध्यक्ष, मकानलाल बेश्रियाल ने उत्तराखंड में 2019,2020 में उत्तराखंड के टीईटी पास बीएड डिग्री धारकों को आज तक तीन साल बाद भी सरकार द्वारा न तो रिजल्ट्स घोषित किया न ही अभी तक नियुक्ति दी गई जबकि उत्तराखण्ड राज्य के कई विद्यालय शिक्षक विहीन है । किन्तु आज तक सरकार ने बैकलॉग पदों पर नियुक्ति नहीं की है। इसके लिए मकान लाल बेसरियाल ने एक पहल सुरु की है यदि दो माह बाद इनकी नियुक्ति नहीं होती हैं तो एससी एसटी विकास परिषद की
टीम को उत्तराखंड सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के साथ प्रदेश व्यापी आंदोलन करना पड़ेगा।



