रिपोर्ट : नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला : धारचूला के विजली विभाग में कार्यरत लिपीक विजय मेहता अपनी मोटर साइकिल में बच्चे के साथ बाजार से घर वापस आ रहे थे ।तभी अचानक तीन युवक एक मोटरसाइकिल में सामने से लहराते हुए आये और सीधे विजय मेहता की खड़ी रुकी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी जिसमें विजय मेहता गम्भीर रुप से घायल होगये ।
विजय मेहता को तत्काल लोगों के सहयोग से अस्पताल लाया गया जहां उनका प्रार्थमिक उपचार कर हालत खराब होने से जिला अस्पताल पिथोरागढ़ रेफर किया गया ।
मोटर साइकिल सवार युवक लोगों के द्वारा बताए जाने अनुसार शायद शराब या फिर लापरवाही से बाइक चला रहे थे । तीनों युवक स्थानीय हैं और मोके से फरार हो गये परन्तु पुलिस द्वारा उनकी तलाश कर ली गयी है ।
और मोटरसाइकिलें भी क़ब्जे में ली गयी है ।इस तरह कहीं तेज रफ्तार ही मुसीबत का सबब बन गयी.
विजय मेहता काफी सही व्यक्तित्व का कर्मचारी हैं सभी विधुत कर्मचारियों में आक्रोश है । पुलिस ने बताया की अभी लिखित रिपोर्ट नहीं आई है रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेंगी ।विजय मेहता से बातचीत पर खड़ी मोटरसाइकिल को उडाने की बात सामने आरही है ।
डाक्टर जायसवाल ने भी ज्यादा चोट और मसल फटने से पिथोरागढ़ रेफर करना आवश्यक हुआ बताया क्योंकि खून रुकना आवश्यक है वरना खतरा हो सकता है.




