Team uklive
गढ़वाल(नई टिहरी) : उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रवक्ता एडवोकेट शान्ति प्रसाद भट्ट ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने मंहगाई, भ्रष्टाचार,ओर राजनैतिक असंतुलन का माहौल बनाया है, इस उठक-पठक से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ होगा, जिसकी भरपाई के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम पुनः बढ़ाये गए और यह क्रम विगत सात सालों से निरन्तर जारी है ,जिसका बोझ जनता पर भारी पड़ रहा है,ओर अब यह महंगाई का बोझ असहनीय बीमारी हो गई है ।
आँकड़े जो आईना दिखा रहे है:-
देवभूमि उतराखण्ड में विधान सभा की कुल 70सीट है ,और एक एंग्लो इंडियन प्रतिनधि तथा पाँच लोक सभा की सीट है और तीन राज्य सभा(उच्च सदन)की सीट है,अब जब उतराखण्ड प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की चला चली की बेला निकट है,ओर केंद्र की मोदी सरकार अपना दो वर्ष पूरा कर चुकी है, ओर भारी जनाक्रोश के बाद मंत्रिमंडल में भारी बदलाव किया गया हो,ऐसी स्थिति में देवभूमि उत्तराखंड की प्रबुद्ध जनता को सम्यक रूप से विचार करना चाहिए कि भाजपा जिन्हें वर्ष2017 के विधान सभा चुनावों में 70 सीटों में से 57 का प्रचण्ड बहुमत दिया था, और वर्ष2019 के लोकसभा चुनावों में पांचों सांसद दिये,पंचायतों में अधिकांश जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष ब्लॉकों में अधिकांश ब्लॉक प्रमुख दिए,उन्होंने आपके लिए या व्यापक जनहित के लिए क्या कार्य किया ,जिससे जनता सुखद एहसास कर रही हो ।
आइये पहले एक नजर आपके चुने हुए प्रतिनधियों पर:-
उतराखण्ड विधानसभा में दलीय स्थिति
1:-भाजपा के खाते में कुल सीट :-56+01=57
(01 सीट एंग्लो इंडियन प्रतिनिधि)
'''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''
2:-कांग्रेस के खाते में कुल सीट:-10
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
3:-अन्य के खाते में कुल सीट:-02
""""""""""""""""""""""""""""""""""
4:-रिक्त सीट:-02
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""
गढ़वाल मंडल:-
कुल विधानसभा सीट :-41
भाजपा के खाते में :-33
कांग्रेस के खाते में :-06
अन्य के खाते में :-01
रिक्त सीट :-01
कुमाऊँ मंडल:-
कुल विधानसभा सीट :- 29
भाजपा के खाते में :-23
कांग्रेस के खाते में :-04
अन्य के खाते में :-01
रिक्त सीट :-01
उतराखण्ड में लोक सभा सदस्य की कुल05 सीट है एवं राज्य सभा की कुल03 सीट है ,जिनमे पाँच लोक सभा मे भाजपा एवं दो राज्य सभा मे भाजपा तथा एक सीट राज्य सभा की कांग्रेस के पास है।
गढ़वाल मंडल लोक सभा सदस्य की कुल सीट :- 03 है
( यह तीनो सीट भाजपा के खाते में है)
कुमाऊँ मंडल लोक सभा की कुल सीट :-02 है
(यह दोनों सीट भाजपा के खाते में है)
उतराखण्ड में राज्य सभा की कुल तीन सीट है, जिनमे दो भाजपा के खाते में ओर एक कांग्रेस के खाते में है।
भाजपा ने अपने राजनैतिक अंतर्द्वंद में केंद्र से लेकर राज्य तक मे जो उठक-पठक की है,उससे उतराखण्ड में राजनैतिक असंतुलन साफ दिखाई दे रहा है, इससे जहाँ भाजपा के कार्यकर्ता असहज महसूस कर रहे है, वही जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है, गढ़वाल मंडल ओर विशेषकर पर्वतीय इलाकों में जनमानस में भारी असंतोष दिखाई दे रहा है ।
विगत दिवस10 जुलाई 2021 को कांग्रेस ने देहरादून में बढ़ती हुई मंहगाई, कुंभ में हुए फर्जी कोविड टेस्टिंग घोटाले सहित अनेको मुद्दों पर भारी जनसैलाब के साथ सड़क पर उतरकरएक विशाल जनआक्रोश रैली कर मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जिसमे कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता अग्रिम पंक्ति में थे।
पंचायतो की दशा दिशा:-
वर्तमान में उतराखण्ड में भी सर्वाधिक पंचायत प्रतिनधि जिला पंचायत,छेत्र पंचायत, प्रधान, सदस्य,या अध्यक्ष जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता ही है,किन्तु इनमे भी घोर निराशा का भाव स्प्ष्ट देखा जा सकता है, प्रधान संघठन के बैनर तले जहाँ आजकल ब्लॉक मुख्यालयो में तालाबंधी कर सरकार का विरोध प्रदर्शन जारी है, तो जिला पंचायत के कुछ सदस्य "हर घर नल"योजना जो "सफेद हाथी"साबित हो रही है, उसके कुप्रबंधन में बुरी तरह घिर चुके है, चूँकि इन्होंने गाँवो के आम रास्तों को तोड़ कर नलो का जाल फैला दिया है, उन्हें ठीक से जमीन में दबाया भी नही है, ओर विगत कई महीनों से वे नल केवल दिखावे के लिए शो पीस बने है,इनमे पानी आना तो किसी दिव्य स्वप्न जैसा है, अब तो जनता "हर घर नल स्किम"की व्यापक स्तर पर जाँच की मांग करने लगी है!
अतः विचार करें भाजपा को राज्य और केंद्र में प्रचण्ड बहुमत देकर आखिर हासिल क्या हुआ?



