ग्रामीणों का एलान, सड़क-पानी नहीं तो वोट नहीं, जाने कहाँ

Uk live
0

Team uklive

पिथौरागढ़ : अल्मोडा जिले के हवालबाग विकासखंड की कनेली-बिसरा ग्रामसभा में सड़क और पेयजल की समस्या बनी हुई है। समस्या के समाधान के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन, किसी ने कोई सुध नहीं ली। ऐसे में हम समस्त ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है। साथ ही यह भी बताना है कि यदि 2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व ग्रामीणों को पक्की सड़क और पेयजल की सुविधा न मिली तो सम्पूर्ण ग्रामसभा चुनाव मतदान का पूर्ण रूप से विरोध करेगी।

महोदय ग्रामसभा सड़क मार्ग से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आपातकालीन समय में होने वाली असुविधा को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर ज्योली से कनेली गांव तक सड़क स्वीकृत हुई। लम्बे समय बाद 2013-14 में सड़क बनने का काम शुरू हुआ लेकिन बजट की कमी और अन्य कारणों का हवाला देते हुए आज तक सड़क पक्की नहीं बन सकी है। ऐसे में कच्ची सड़क में बरसात के दौरान कीचड़ जमा होने से कई दोपहिया और चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। महिला या किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य खराब होने की दशा में उन्हें डोली के सहारे मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है। कई बार इलाज में देरी जानलेवा साबित हो जाती है। 

सड़क पक्की बनवाने को लेकर कई बार क्षेत्रीय सांसद और विधायकों से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन हर बार चुनाव के दौरान आश्वासन ही मिलते आ रहे हैं। इतना ही नहीं महोदय 1981 में बनी कनेली-बसर पेयजल लाइन भी पूर्णतया क्षतिग्रस्त है। जल संस्थान द्वारा मरम्मत न कराने के कारण ग्रामीणों को खुद ही पेयजल लाइन ठीक करने कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। ऐसे में ग्रामसभा में नियमित पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सभी ग्रामवासियों में रोष है और उन्होंने आगामी चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top