घनसाली से सत्यप्रकाश डोंडियाल
घनसाली : देश और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी ,महंगाई और महिला सुरक्षा एवं किसानों की बदहाली को लेकर के कांग्रेसी जनों ने पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में तथा प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री आवास कुच किया, जिसमें घनसाली से धनीलाल शाह घनसाली भिलंगना के दर्जनों लोगों के साथ मिलकर के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगवाई में सीएम आवास कूच किया और इन तमाम मुद्दों पर कांग्रेस जनों के साथ सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान घनसाली के कांग्रेस कमेटी के समानित नेता गण और कोंग्रेस टीम भी मौजूद रही , विशाल रैली के द्वारा कांग्रेस जनों ने सरकार की कमजोरियों और नाकामी को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
घनसाली क्षेत्र से धनी लाल शाह पूर्व प्रमुख भिलंगना,की अगुवाई में जो घनसाली कांग्रेस कमेटी के कार्यकरता भी इस विशाल रैली में समानित टिहरी गडवाल के कांग्रेस कमेटी के कप्तान राकेश राणा की मौजूदगी में आन्दोलन में साथ दिया और सरकार की नीतियों का विरोध किया तथा हल्ला बोला सरकार कि जो जनविरोधी नीतियों है उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया आज जानता बिजली, पानी, स्वस्थ्य जन आंदोलन महंगाई ,बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया । देश और प्रदेश सरकार की गलत नीतियो के कारण चार साल में तीन मुख्यमंत्री बदले गए हैं तो ये बोझ को भी जनता झेल झेल रही हैं आम जनता त्रासद है,
महगाई, बेरोजगारी,महिला उत्पीड़न , की चुनौतियां हैं , तेल के भारी दाम , के साथ प्रवासी का दर्द सरकार आज भी नहीं भर पा रही है।महिला सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है सस्ते गल्ले दूकान से चीनी गायब , राशन कार्ड का सही पंजीकरण नहीं हो पा रहा हैं लोग दर दर भटक रहे है । लोगों को ऊंचे दामों पर गैस मिल रहे है। धनीलाल शाह पूर्व प्रमुख भिलंगना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के जन मुद्दों के लिए देश, प्रदेश और जिला ,तहसील, ब्लाक स्तर पर लगातार जनता के मुद्दो की पैरवी कर रही हैं ।
महंगाई और बेरो़गारी के खिलाफ अपनी लड़ाई कांग्रेसियो के सिरस नेताओं के साथ मिल के कर लड़ रहे हैं ।देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश ब्यापी आंदोलन किया गया । इस दौरान आन्दोलन कारियों की भारी भीड़ मौजूद रही.



