रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यटन विभाग द्वारा जिला योजना के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जो भी धनराशि निर्माण कार्यों के लिए आवंटित की जा चुकी है उसे संबंधित निर्माणदायी संस्था को प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफर करना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्माणदायी विभागों से समन्वय बनाते हुए योजनाओं के कार्यप्रगत्ती की निरंतर जांच करते रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने निर्माणदायी विभागों को 15 से पहले समस्त कार्यो/योजनाओं के टेंडर जारी/निकलने के निर्देश दिए है। स्पष्ट किया कि लेटलतीफी करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह, सीएमओ डॉ संजय जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस पी सेमवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के एस नेगी, अधिशासी अभियंता आरडब्ल्यूडी घनसाली मीनल गुलाटी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ कृष्ण लाल, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर दीपा टीलारा बिष्ट,
साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा आदि उपस्थित थे।



