मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जिला टास्क फोर्स समिति द्वारा जिला कार्यालय सभागार में लिए गए

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

नई टिहरी :मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जिला टास्क फोर्स समिति द्वारा जिला कार्यालय सभागार में लिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने लीड बैंक अधिकारी व महाप्रबंधक उद्योग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों पर मुख्य विकास अधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवा योजना का लाभ ले सके। 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 48 आवेदनों को समिति के अनुमोदन के उपरांत ऋण स्वीकृति हेतु बैंकों को प्रेषित किया गया। जबकि 2 आवेदक अनुपस्थित 

 व 1 आवेदन निरस्त किया गया। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, लीड बैंक अधिकारी कपिल मारवाह के अलावा आवेदक उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top