रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : नमामी बंसल मुख्य विकास अधिकारी टिहरी द्वारा
शुक्रवार को विकासखंड नरेंद्रनगर (फकोट) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सर्व संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को कोविड-19 एप्रोप्रियेट व्यवहार के साथ कार्यालय में कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी टिहरी द्वारा मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यों का धरातल पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र गैंडी, गजा मेँ निर्माण कार्य आदि पूर्ण होने के संबंध में सूचना पट्ट पर सूचना पूर्ण रूप से उल्लिखित नहीं पाई गई। सूचना पटटोँ पर सूचनाएं अद्यतन करवाते हुए मनरेगा कार्यों का धरातल पर कुशल क्रियान्वयन करवाने हेतु संबंधित खंड विकास अधिकारी नरेंद्र नगर को निर्देशित किया गया एवं अवगत कराया गया कि
भविष्य में इसी प्रकार मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।



