Team uklive
देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ रावत राजनीतीक उठापटक के बीच प्रेस से रूबरू हुए जहाँ उन्होंने केवल अपनी उपलब्धि ही गिनाई. उन्होंने कहा कोविड महामारी से पाई हमने काफी निजात, ट्रंसपोर्ट से लेकर कई समस्याओं का सभी को करना पड़ा सामना आर्थिकी से लेकर के पहलुओं पर राज्य में पड़ा असर..सरकार ने स्वरोजगार से लेकर कई प्रकार की राहत जनता को उपलब्ध कराई, कई करोड़ की धनराशि हमने जनता को राहत की रूप में बाँटी।शिक्षा, स्वस्थ्य, महिला शसक्तीकरण, सहरी विकास, पंचायती राज ,सिचाई विभाग से लेकर कई विभागों को दिए गए 2000 करोड़ की मदद ।कई विभागों हेतु नियुक्ति हुई जारी सरकार ने गिनाई अपनी उपलब्धियां ।कक्षा 11 व 12 के छात्रों को दिए गए लैपटॉप , बिजली पानी मे दी छूट ।आगमी साल में देंगे 20,000 से अधिक नौकरिया।CM बदले जाने पर CM ने साधी चुप्पी प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चलते बने, सिर्फ गिनाई अपनी उपलब्धियां



