रिपोर्ट : यशपाल सजवाण
चम्बा: करोना महामारी की दूसरी लहर में बाहर रोजगार करने वाले युवा अपने पैतृक गाँवो के ग्रामीणों की मदद को आगे आ रहे हैं।ये युवा जरूरत मंद ग्रामीणों को राशन किट, मास्क , सेनेटाइजर और दवाइयां वितरित कर रहे हैं।
ऐसे ही खाड़ी क्षेत्र के युवा शैलेंद्र पंवार है।जो ऋषिकेश में नोकरी करते हैं।उन्होंने करोना काल मे समस्याओं से जूझ रहे खड़ी क्षेत्र के विभिन्न गाँवो पिपलेथ, कुमाली, रामपुर, चिडियाली, कोटी, स्वीर, भण्डार गांव में
जरूरत मन्द ग्रामीणों को राशन किट, मास्क ,सेनेटाइजर व दवाइयां वितरित की।उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक गाँव के सम्पन्न ग्रामीण अपने गाँवो की जिम्मेदारी लेकर एक दूसरे की मदद करे तो करोना महामारी के इस संकट काल से जल्दी बाहर आया जा सकता हैं।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भण्डारी, अरविंद कोठियाल, राजबीर भण्डारी, शिशपाल सजवाण, सुरजीत रौतेला , आदि मौजूद रहे।


