Team uklive
रिखणीखाल- सरकारी सस्ते गल्ले के राशन विक्रेताओ को माल भाड़े का ढुलाई का बिल भुगतान न होने से आम जनता व गरीब असहाय वर्ग को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है।जिससे भ्रष्टाचार,कालाबाजारी और ब्लैक मार्केटिग को बढ़ावा मिल रहा है,तथा खबरें भी आ रही हैं।
इस सम्बन्ध में रिखणीखाल प्रखंड के देवेश आदमी ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी गढ़वाल को ज्ञापन प्रेषित किया है जिसमें उन्होंने प्रमुखता से उल्लेख किया है कि राशन विक्रेताओ को वर्ष 2020/21 का माल भाड़े का भुगतान नहीं हुआ जिस कारण वे गोदाम से माल नहीं उठा रहे हैं।राशन न मिलने से गरीब तबका परेशानी झेल रहा है तथा डीलर के चक्कर काट रहे हैं।
अब उन्होंने मुख्यमंत्री जी व जिलाधिकारी गढ़वाल से अनुरोध किया है कि इस प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे ताकि आम जनता व गरीब वर्ग को इस नुकसान का खामियाज़ा न भुगतना पडें।



