पहाड़ परिवर्तन समिति के अध्यक्ष पत्रकार उमेश कुमार हेलिकॉप्टर से पहुंचे गजा ऐलौपैथिक अस्पताल गजा को दिये आक्सीजन कांस्टेट्रेटर

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

गजा। पहाड़ परिवर्तन समिति के अध्यक्ष और पत्रकार  उमेश कुमार कोविड -19 के इस संकट काल में राजधानी देहरादून से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर से पहुंचकर  मदद करने में आगे आये हैं । आज ठीक 10 बजे देहरादून से गजा स्थित ऐलौपैथिक अस्पताल में हेलिकॉप्टर से पहुंचकर उन्होंने आक्सीजन कांसेट्रेटर  10 लीटर व 5 लीटर के तथा कोरोना मेडिकल किट , मास्क  सेनिटाइजर  दिये । उन्होंने यह सामान  मीना खाती अध्यक्ष नगर पंचायत गजा , अरविन्द उनियाल मंडल अध्यक्ष भाजपा गजा ,  राजेन्द्र सिंह खाती अध्यक्ष अभिभावक संघ राजकीय इंटर कालेज गजा ,  गजेन्द्र सिंह खाती पूर्व मंडल अध्यक्ष , आशीष रणाकोटी प्रधान ग्राम पंचायत भुटली  ,  की उपस्थिति में अस्पताल को दिया । इस अवसर पर  दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ,  जोत सिंह चौहान सभासद नगर पंचायत गजा , नगर पंचायत गजा के पर्यावरण मित्र , तहसील प्रशासन गजा के दीपक विजलवाण , गजेन्द्र सिंह पुंडीर भी  उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top