गंगा पुरोहितो ने गंगोत्री धाम पर सतपाल महाराज का पुतला दहन किया. इतिहास में पहली बार धाम में दिखा ऐसा आक्रोश गंगा पुरोहितो द्वारा

Uk live
0

वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी :  देवस्थानम बोर्ड को हटाने कि मांग को लेकर पुरे उत्तराखंड के चारधाम पुरोहित पिछले एक वर्ष से सरकार को अपनी गुहार लगाते दिख रहे थे. जिस पर उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था. कि देवस्थान बोर्ड पर पुनर्विचार किया जायेगा. जिससे सरकार व पुरोहितो के बीच में एक समाजस्य बैठाया जायेगा. 

 वही दूसरी और सतपाल महाराज ने देवास्थानम बोर्ड पर अपने नये बयान पर अग्नि में घी का काम कर दिया है. उनके अपने बयान पर कहा गया कि देवास्थानम बोर्ड यथावत रहेगा. जिससे चारधाम के पुरोहित नाराज  व आक्रोशित दिखने लगे. 

 सतपाल महाराज के बयान के विरोध में आज गंगा पुरोहोतो ने गंगोत्री धाम पर ही सतपाल महाराज का पुतला दहन किया साथ ही सतपाल महाराज व देवस्थानम का तृस्कार किया. 

गंगा पुरोहितो ने कहा ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी का पुतला दहन गंगोत्री धाम में हो रहा है. इससे पहले कभी भी धाम में ऐसा कार्य नहीं हुआ. 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top