सरकार को पुरोहित द्वारा खुली चेतावनी. देवस्थानम बोर्ड नहीं हटा तो जल समाधि देने को तैयार

Uk live
0

 वीरेंद्र सिंह नेगी 

उत्तरकाशी :  आज चार धामों के पुरोहितो का अनशन को लेकर तेरहवाँ दिन हो चूका हैं. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे गंगोत्री-यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने अब आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने अब तीरथ सरकार को दो टूक बोल दिया है कि अगर देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार नहीं किया गया, तो आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें.

 गौर करे तो  गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित बीती 11 जून से देवस्थानम बोर्ड के विरोध में काली पट्टी बांधकर दोनों धामों में प्रदर्शन कर रहे हैं. अब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा और यमुना के शीतकालीन प्रवास मुखबा और खरसाली में भी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन होगा.

गंगोत्री और यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि डेढ़ साल से पुरोहित समाज देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहा है. जबकि, मुख्यमंत्री की ओर से देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करने की घोषणा की गई थी. उसके बाद कई बार सरकार के नुमाइंदों ने कहा था कि तीर्थ पुरोहितों के साथ टेबल टॉक होगी. जिसमें पुरोहितों के हक-हकूकों और अधिकारों पर चर्चा होगी, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया है.

 वही आज गंगा पुरोहित ने अपने बयान पर कहा गंगा माँ ने हमे कई वर्षो से संभाला हैं और आगे भी संभालेगी. अगर सरकार देवस्थानम बोर्ड को निरस्थ नहीं करती हैं तो हम जल समाधि देने से नहीं चूकेंगे.वही कांग्रेस के भटवाड़ी ब्लाक अध्यक्ष कमल सिंह रावत ने वर्तमान सरकार को कोशते हुए कहा हम चार धामों के पुरोहितो के साथ हैं. हमारी सरकार आते ही हम देवस्थानम बोर्ड को खत्म कर देंगे.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top