रिवाज संस्था ने टी एच डी सी के सहयोग से लगाया सचल सेवा मेडिकल कैम्प

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : टिहरी गढ़वाल के दुरस्थ गाव अंबेडकर ग्राम चकरेड़ा नैलचमी में  22/06/2021    कोविड़ 19 महमारी के  समय में "'रिवाज़ ""संस्था ने अपनी हैल्थ टीम के साथ ग्राम पंचायत में विशेष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें  ग्राम पंचायत के मुखिया पुष्कर लाल देवचंद व कोड़ीनेटर सत्यप्रकाश डांडिया व ,जन प्रतिनधियों ने  मिलकर हेल्थ कैंप का शुभारम्भ  किया है, कैंप में 35 लोगों को मेडिसिन ,मास्क, सैनिटाइजर,  वितरण किया गया, टिहरी गढ़वाल घनसाली विधानसभा क्षेत्र घनसाली ,टिहरी गढ़वाल में अभी तक की  इस तरह की सचल सेवा मोबाइल हेल्थ सेवा एक नवीन पहल है, जो टीएचडीसी,  सीसीएसआर, रिवाज संस्था की पहल  जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकास खंड के दूरस्थ क्षेत्रों में जहां मेडिकल की सुबिधा  नही है  उन सभी गांव,स्थानों पर संस्था इस तरह के हैल्थ कैंपो का आयोजन जन सहभागिता द्वारा  किया जा रहा है .  


 ग्राम पंचायत प्रधान तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने हेल्थ कैंप के टीम संस्थाओं के सहयोगी टीएचडीसी का आभार जताया  और इस तरह के कैंप के आयोजन के लिए संस्था के स्वास्थ्य टीम  से अनुरोध किया है .    
स्वास्थ्य कैंप में स्थानीय मरीजों को निशुल्क दवाइयां एवं जिंक  सल्फेट की गोलियां भी कोरोना महामारी के दौरान बूस्टर डोज के रूप में यूनिटी बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराई गई.
 कैंप में डॉक्टर टीम के द्वारा बहुत सारी डिजीज जैसे दाद, खुजली,  सिर दर्द, बदन दर्द,  पेट दर्द और अन्य सामान्य बीमारियों के  इलाज हेतु निशुल्क दवाइयां वितरित की गई  साथ ही महामारी के दौरान बचने के लिए सुझाव और जानकारियां प्रदान की गई. 

इस कार्यक्रम में  इस दौरान  घनसाली के सामाजिक कार्यकर्ता व  रिवाज संस्था  के   जिला समन्वयक  सत्यप्रकाश डौंडियाल द्वारा मेडिकल कैंप का सलतापूर्वक आयोजन किया गया. 
इस मौके पर पुरुषोत्तम, महादेव ,लाल देवचंद मकान लाल, जैसी देवी एवं वीरा देवी. आंगनबाड़ी कार्यकत्री  चंद्रमा देवी लालचंद, कविता देवी, सरोजिनी आदि मौजूद रहे ! इसके साथ ही डॉक्टर की टीम स्वास्थ्य कैंप की टीम के कोऑर्डिनेटर सत्य प्रकाश  डॉक्टर पवन, विकास, कृष्ण चंद्र फार्मेसिस्ट आदि ने स्वास्थ्य कैंप  सफल संचालन ,आयोजन किया !
 म्यार ,रगड़ी, विमलेश, पीलवा सीता कोट  और 7 पट्टी के अलावा केमर पट्टी के पटर गांव डूंगरी ,बनसू गांव के साथ ही महामारी के दौरान बूढ़ा केदार नात क्षेत्र के कोटी अगुंडा  के अलावा क्षेत्र धन साणी छत्यारा करण गांव में भी कैंप का आयोजन किया 
इसके अलावा चक्रेडा गांव ने नेलचामी क्षेत्र मेंव गांव कोई डांगी, छोरा ,शिवपुरी आदि क्षेत्रों में संस्था, टीएचडीसी के सहयोग ,संस्था के टीम के द्वारा  स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. 
 महामारी  के दौरान स्वास्थ्य कैंप के टीम के द्वारा  कोरोना योद्धा के रूप में क्षेत्र में इस महामारी के विकट परिस्थितियों में घर-घर गांव स्तर पर सचल चिकित्सा वाहन को स्वास्थ्य टीम को ले जाकर के लोगों के दुख बांटने और उन्हें महामारी से बचने के लिए जागरूक करने के साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य सेवा ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध कराई गई. 
 इसके साथ ही ग्रामीणों एवं पुरुषोत्तम ने कहा कि इस समय लोगों के पास स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं है परंतु आर्थिक तंगी इस कदर है कि डॉक्टर के पास जाने के लिए भी कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लिहाजा रिवाज  संस्था की स्वास्थ्य सुविधा के द्वारा ग्रामीणों को  सेवाएं दी जा रही है  इस समय गांव के लोगों के लिए ग्रामीण जन समुदाय के लिए यह स्वास्थ्य सेवा संजीवनी का काम कर रही है. 
ग्रामीणों ने कहा कि हम हृदय की गहराइयों से आभार जताते हैं संस्था द्वारा विगत सप्ताह क्षेत्र  ढाबसौड,सेमल्थ,इत्यादि गांवो में स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया  जिसमे 250 लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण की गई तथा ग्रामीणों को मास्क सनेटाईजर ,विटामिन सी,निशुल्क दवाईयां कोविड 19 से बचने के सुझाव व सलाह दी गई जिसमे संस्था के कोआर्डिनेटर  , सत्यप्रकाश डौंडिया व   डाक्टर पवन , डाक्टर पंकज, डॉ कृष्ण चन्द्र  एवं  गांव में 100  से अधिक ग्रामीण जनता मौजूद रही और    हैल्थ  कैंप टीम की सराहना की है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top