रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : बुधवार को राजीव गांधी पंचायत राज संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मोहित उनियाल, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के संयोजक कुलदीप सिंह पवार के नेतृत्व में जाख चौराहा, जाख लगा जुदाशु ,नैल व कोटी कॉलोनी में राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के संबंध में मुख्य लोगों के साथ छोटी-छोटी चौपाल लगाकर बैठक की गयी व राजीव गांधी संगठन के विचारों को आगे बढ़ाया गया, श्री मोहित उनियाल जी ने कहा कि कोरना काल में हमने अपने सगे संबंधियों, परिवार जनों को खोया है इसलिए पंचायती राज संगठन की पहल पर तीसरी लहर आने से पहले लोगों को जानकारी दी जा रही है कौन-कौन वैक्सीनेशन नहीं लगा रहा है उनको वैक्सीनेशन लगाने के लिए संगठन द्वारा प्रेरित किया जा रहा है व संगठन गांव गांव जाकर लोगों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए प्रेरित करेगा संगठन के जिला संयोजक श्री कुलदीप सिंह पंवारने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार गांव-गांव व पंचायत स्तर में किया जाएगा सरकार के पास वाक्सिनेसन की बहुत बड़ी कमी है किंतु लोगों को जागरुक कर वैक्सीनेशन लगाने में मदद की जा रही है उनके रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे और संगठन द्वारा लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी आज के कार्यक्रम प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल जिला संयोजक कुलदीप सिंह पवार बेरेन्द्र सिंह नेगी , विकास कुमार, विरेंद्र चौहान ,जयप्रकाश बडोनी, रणबीर पंवार, सुधीर कुमार, राजीव सिंह, नरेंद्र सरियाल, जयेंद्र , राजेन्द्र नेगी , पदम सिंह, बहुत सारे वालंटियर ने अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों को प्रेरित किया.


