Team uklive
टिहरी : बालगंगा छेत्र के बापटी के दुरस्थ केपर्स बासर में कोविड़ 19 महमारी के समय में "'रिवाज़ ""संस्था ने अपनी हैल्थ टीम के साथ ग्राम पंचायत के पास विशेष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल जी ग्राम पंचायत के मुखिया श्री चतर सिंह व कोड़ीनेटर ,जन प्रतिनधियों ने मिलकर हेल्थ कैंप का सुभ आरम किया है कैंप में 33 लोगों को मेडिसिन ,मास्क, सैनिटाइजर, वितरण किया गया, घनसाली टिहरी गढ़वालमें अभी तक कि इस तरह की सेवा एक नवीन पहल है,जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकास खंड के दूरस्थ क्षेत्रों में जहां मेडिकल की सुबिदा नही है अभी भी लोगों को मेडिसिन के लिए घनसाली चमियाला डाक्टर के पास जाना पड़ता है कॉडिनर सत्यप्रकाश ने बताया कि संस्था उन सभी स्थानों पर इस तरह के हैल्थ कैंपो का आयोजन करती हैं जन्हा पर हैल्थ की कोई सुविधा नहीं हैं .
जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल जी ने कहा कि कैम्प में जनता को मेडिसिन मास्क और घर पर ही स्वास्थ्य सुभिदा मिल रही हैं, और हेल्थ कैंप के टीम का आभार जताया है और इस तरह के कैंप के आयोजन के लिए संस्था के टीम से अनुरोध किया कि आगे भी छेत्र में हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा वे।
स्वास्थ्य कैंप में स्थानीय मरीजों को निशुल्क दवाइयां एवं मास्क सैनिटाइजर वितरित किए गए ,साथी विटामिन सी और जिंक सल्फेट की गोलियां भी कोरोना महामारी के दौरान बूस्टर डोज के रूप में यूनिटी बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराई गई
इस कार्यक्रम में इस दौरान दिनेश लाल, घनसाली के सामाजिक कार्यकर्ता व रिवाज संस्था के जिला समन्वयक सत्यप्रकाश डौंडियाल द्वारा मेडिकल कैंप का सलतापूर्वक आयोजन किया.
इस मौके पर आशा वर्कर विमला देवी चतर सिंह आदि मौजूद रहे, संस्थाके द्वारा घनसाली विधान सभा क्षेत्र बासर में लसियाल गों ओर कारण गोव में हेल्थ कैंप आयो जित , करने को योजना आज स्वास्थ्य कैम्प केपरस में लगाया गया। जिसमे 33 लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण की गई तथा ग्रामीणों को मास्क सनेटाईजर ,विटामिन सी,निशुल्क दवाईयां कोविड 19 से बचने के सुझाव व सलाह दी गई जिसमे संस्था के कोआर्डिनेटर , सत्यप्रकाश डौंडिया व डाक्टर पवन , हैल्थ कैंप टीम की सराहना की है.


