उत्तरकाशी
उत्तरकाशी : भाजपा सरकार ने किया शिक्षा के साथ खिलवाड़। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का आरोप केवल राजनीतिक विद्वेष के कारण रोका इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण। उत्तरकाशी के बौन गांव में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज पर भाजपा सरकार एक ईंट भी न जोड़ पायी। बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर नही है गंभीर.
पूर्व गंगोत्री विधायक काँग्रेस पार्टी का बयान...................
पिछली कांग्रेस सरकार में बौन गांव में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गयी थी, जिस पर त्वरित गति से कार्य अंतिम दौर तक पहुंच चुका था, किन्तु 2017 के चुनावों के बाद सत्ता परिवर्तन होते ही उक्त कॉलेज का निर्माण ठंडे बस्ते में चला गया। अभी हाल ही में क्षेत्रीय ग्रामीणों और कांग्रेस के विरोध के बाद प्रभारी मंत्री ने इसे अतिशीघ्र सुचारू करने का आस्वासन दिया था किंतु अभी तक इसे खोलने की कार्यवाही न कर सरकार इस इंजीनियरिंग कॉलेज की दुर्दशा करने पर उतारू है।
तकनीकी शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण इस इंजीनियरिंग कॉलेज की नींव विधायक रहते रखी थी, जिस पर भाजपा सरकार का रूख निराशाजनक है। सरकार केवल राजनीतिक विद्वेष के कारण शिक्षा जैसे अहम क्षेत्र में निरंकुशता अपना रही है। हमने पिछली सरकार में इस बहुप्रतीक्षित कॉलेज की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल अपने इस सीमांत जनपद में शुरू की थी लेकिन सरकार इसे अन्य गतिविधियों हेतु प्रयोग कर इस सीमांत क्षेत्र की सरासर उपेक्षा कर रही है।
बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार यदि शिक्षा के क्षेत्र में इतनी गंभीर होती तो इसी तर्ज पर नर्सिंग कॉलेज और अन्य संस्थान खोलकर यहां के पलायन को रोकने की हिम्मत करती जिस पर हम भी उनका साथ देते किन्तु ये अत्यंत निराशाजनक ही है कि अन्य संस्थान न खोलकर बन रहे संस्थानों को ही बंद किया जा रहा है।


