Team uklive
उत्तरकाशी : जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी उत्तरकाशी डॉ.रमाशंकर बलूनी द्वारा बड़कोट में ब्लॉक नौगांव,पुरोला एवं मोरी के प्रभरियों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई,साथ ही कोरोना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये.
इस अवसर पर कार्यालय प्रधान लोकेश रेखला एवं सभी चिकित्सालयों के प्रभारी मौजूद रहे. भूटाणू चिकित्सालय प्रभारी मनोज अवस्थी ने बताया कि कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने उनका मनोबल बढ़ाया है,और सभी कार्मिकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है,उन्होंने सभी प्रभारियों और कर्मचारियों की ओर से डॉ.रमाशंकर बलूनी का आभार व्यक्त किया है।


