Team uklive
रिखणीखाल: रिखणीखाल प्रखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनूप भंडारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी पौड़ी गढ़वाल एवं खंड विकास अधिकारी रिखणीखाल को पत्र जारी करते हुए कहा है कि उनके अधीनस्थ नौ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शासकीय,पंचायत कार्यों में सहयोग नहीं कर रहे हैं,उनसे जब जल जीवन मिशन की रिपोर्ट व आख्या मांगी गयी तो उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है वे सहायक विकास अधिकारी पंचायत की कुछ भी सुनने व करने को अनिच्छुक हैं।जिससे पंचायत के कयी कार्य गतिशील नहीं हो रहे हैं।ये बीच में अवरोधक बने हैं।ये पंचायत के शासकीय कार्यों में उदासीनता व लापरवाही दिखा रहे हैं।
ये अपना गुट बनाकर अनूप भंडारी व उनके परिवार को मारने,डराने की धमकी दे रहे हैं,वे कहते हैं कि अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो कौन उत्तरदायी होगा?
ये लिखित रूप में इन ग्राम पंचायत विकास अधिकारियो के निलम्बन की सिफारिश जिला पंचायतराज अधिकारी पौड़ी व खंड विकास अधिकारी रिखणीखाल को भेज रहे हैं।कहते है कि भंडारी भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हैं अपने अधीनस्थ का भ्रष्टाचार,ढीलापन,लापरवाही पनपने नहीं देगे।इनका अपने से उच्च अधिकारियो से आग्रह है कि इस पत्र का शीघ्र संज्ञान ले व आवश्यक हस्तक्षेप करे तभी रिखणीखाल में पंचायत कार्य हो पायेगे।


