रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना जांच घोटाले पर गुरुवार को हनुमान चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सीएम के इस्तीफे और न्यायिक जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
आम आदमी पार्टी के प्रभारी समीर रतूड़ी ने मीडिया के सम्भोधन मे कहा कि बीजेपी सरकार जीरो टालरेंस की बड़ी बड़ी बाते करती है और अपने आप ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार मे डूबी हुई है.
ऐसी भ्रस्ट सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. प्रदेश प्रवक्ता अवतार सिंह राणा ने कहा हरिद्वार कुम्भ के घोटाले पर मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी जब तक कोरोना जाँच घोटाले पर सरकार का रुख जनता के सामने साफ नही हो जाता. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अवतार सिंह राणा, प्रभारी समीर रतूड़ी, अरविन्द नेगी, रमेश नेगी, चन्द्रवीर पुंडीर, पंकज सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.


