Team uklive
टिहरी : उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट ने एक प्रेस बयान में भाजपा पर हमला बोला है।
श्री भट्ट ने कहा कि हरिद्वार में कोविड फर्जी टेस्ट महाघोटाले के बाद 13 फर्जी पब्लिक लाइब्रेरीयो के फर्जी निर्माण में करोड़ो रूपयो का घोटाला सामने आया है,ओर इस घोटाले के छींटे मदन कौशिक पर भी पड़ रहे है, हरिद्वार निवासी सचिदानन्द डबराल ने उतराखण्ड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका आयोजित की है, जिस पर आज मुख्य न्यायमुर्ति की बैंच ने सुनवाई की है, और 30जून तक सभी पक्षों को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है, मदन कौशिक को भी जवाब दाखिल करना है, पिटीशनर की मांग है, कि मामले की CBI जांच हो, चूँकि नगर विधायक और पूर्व शहरी विकास मंत्री वर्तमान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने विधायक निधि से 13 पब्लिक लाइब्रेरीयो को बनाने के लिए करोड़ो रूपये जारी किए थे किन्तु वे लायब्रेरी बनी ही नही ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धनराशि हड़प कर ली, जबकि नियमतःविधायक निधि सरकारी धन है,इस राशि से जब कोई सरकारी निर्माण होता है, तो उस भूमि को पहले सरकार अपने नाम रजिस्ट्री करवाती है, या वह पूर्व से सरकारी भूमि हो तभी वहां सरकारी धन खर्च होगा, किन्तु हरिद्वार में ऐसा नही हुआ और पब्लिक लाइब्रेरीयो की जगह भाजपा ने कार्यकताओं के घर बनवा लिए,फर्जी फ़ोटो ओरबिलिंग से धनराशि जारी हो गई, पूर्व में जब उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि नगर निगम उक्त पब्लिक लायब्रेरियो को अपने कब्जे में ले, तो नगर निगम ने ऐसी किसी भी लायब्रेरी के होने से ही मना कर दिया, हरिद्वार में पब्लिक लायब्रेरीयो के कथाकथित निर्माण में करोड़ों रुपये का गबन,ओर हेराफेरी की गई है,आरोप तत्कालीन जिलाधिकरी, मुख्य विकास अधिकारी व भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष पर लग रहे है, याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से सीबीआई जांच की मांग भी की है।
पूर्व में उच्च न्यायालय ने जो आदेश किये थे उनकी भी अधिकारियों ने अवहेलना की ओर वर्तमान में सरकार का जांच से भागना यह दर्शाता है, कि भारी अनियमितता हुई है,जिसके छींटे मदन कौशिक पर भी पड़ रहे है।
इसलिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए ताकि निष्पक्ष जाँच हो सके और जाँच में पूरा सहयोग करना चाहिए।


