रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : आज श्याम स्मृति वन के संस्थापक प्रताप सिंह पोखरियाल 'पर्यावरण प्रेमी' को लाइफ लाइन एन्वायरन्मेट सोसाइटी द्वारा वसुधैव कुटुंबकम बुक आॅफ रिकार्ड में दर्ज होने व उनके द्वारा 40 वर्षों में तेरह लाख पेड़ लगाने लगाने का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
लाइफलाइन एन्वायरन्मेट सोसाइटी की फांउडर व चेयरपर्सन प्रिया आनंद ने जानकारी दी कि इस पुस्तक में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शुभकामना संदेश भी प्रकाशित है व इसमें पर्यावरण तथा अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन एवं अनोखे रिकार्ड बनाने वाले गुमनाम चेहरों व उनके कार्यों को संजोने का समुचित प्रयास किया गया है।
आज हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन में सेल्फ हेल्फ ग्रुप हिमालय प्लांट के सदस्य डाॅ. तिलक राम प्रजापति
व अन्य सदस्यों सहित विष्णु पाल सिंह रावत, दयाल सिंह, आशीष तथा इनकी धर्म पत्नी बीना पोखरियाल द्वारा इनका अभिनन्दन किया गया। ग्रीन मेंटर व ग्रीन स्कूल के संस्थापक बीरेन्द्र सिंह रावत, रमा डोभाल, माधव जोशी, संगीता जोशी, गायत्री परिवार के मुरली मनोहर भट्ट, व्यवसायी मोहन डबराल सहित विभिन्न प्रतिष्ठित लोगों द्वारा इन्हें दूरभाष व वटसप से बधाई शुभकामनाएँ प्रदान की गई।



