महंगाई और तेलों में वृद्धि को लेकर धारचूला कांग्रेस सड़कों में

Uk live
0


रिपोर्ट --नदीम परवेज़

धारचूला : पूरे भारतवर्ष में  महंगाई को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया । जिसमें आज धारचूला  कांग्रेस की  नन्दा बिष्ट ‌महिला जिला अध्यक्ष कांग्रेस धारचूला  के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगालपानी धारचूला  स्थित पेट्रोल पम्प में एकत्र होकर गैस,पेट्रोल ओर डीजल के बढ़ते दामो को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जम के  नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया ।

 नंदा बिष्ट महीला जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सौ दिन में महंगाई कम करने का जनता से वायदा किया था लेकिन भाजपा सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नही उठाया. कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष ने कहा की  महंगाई लगातार चरम पर पँहुच रही है। जिससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र व प्रदेश सरकार का जनता से कोई सरोकार नही है। 

 त्रिलोक दानू कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे अच्छे दिन  में वापस करो जो पहले के दिन थे ।आज जनता मर रही है और सरकार को केवल कुर्सी से मतलब है। लेकिन जिन उम्मीदों को लेकर देश की जनता ने भाजपा को चुना उन उम्मीदों पर मोदी सरकार खरा उतरने में नाकाम साबित हो गयी है।

जिसका कारण जनता में भारी आक्रोश है। और जनता भाजपा को कुर्सी से उतारने के लिए तैयार  बैठी है। जिसका जवाब उत्तराखंड की जनता 2022 में होने वाले चुनाव में देगी ।


 त्रिलोक दानू कांग्रेस कमेटी धारचूला 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top