रविवार, 13 जून की निःशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी द्वारा शिविर के वर्चुवल उदघाटन के साथ होंगी : सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

प्रतापनगर : सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली द्वारा, मंगलवार, 13 जून से प्रतापनगर के भदूरा पट्टी में रविवार, 13 जून से प्रथम चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ मझखेत अवस्थित हित देवता मंदिर के प्रागंण से होगा। निःशुल्क चिकित्सा शिविर से काफी बड़ी संख्या मे ग्रामीणों खासकर महिलाओ व् बच्चों को अपने गाँव स्तर पर ही स्वाथ्यय सेवाये मिल सकेंगी| 


श्री पैन्यूली ने जानकारी देते हुए कहा की कतिपय कारणों से 8 जून से शरू होने वाला चिकित्सा शिविर स्थगित कर देना पडा था | लेकिन अब नई व्यवस्थाओ के साथ रविवार, 13 जून से, इसकी फिर से शुरुआत की जा रही है |  श्री पैन्यूली ने सूचना देते हुए कहा रविवार के कैंप के बाद ही, समय समय पर अगले शिविरो की तारीख-स्थान आदि की सूचना प्रेस व् “सक्षम प्रतापनगर”  के स्थानीय कार्यकर्ताओ के मध्यम से ग्रामीणों को दी जाती रहेगी|  

   

निःशुल्क चिकित्सा शिविर अनुभवी डॉ एच.एस.शेखावत (Ex CMO-BSF) और उनकी टीम के संरक्षण मे किया जाना है| शिविर मे मेडिकल परिक्षण के साथ ही अनिवार्य दवाओं की भी निःशुल्क सुविधा दी जायेगी| 


श्री पैन्यूली द्वारा बताया गया की, कोरोना संक्रमण काल को देखते हुवे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आभासी उद्घाटन रविवार 13 जून को सुबह 10.30 पर उत्तराखंड के सुर सम्राट व् गढ़रत्न से सम्मानित श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी द्वरा किया जाना तय है।  

सभी स्थानीय जनो से आग्रह रहेगा कि अपने अपने स्तर से सभी सहयोग करे,  मास्क लगाकर ही शिविर स्थल पर आये और निश्चित दूरी के नियमो का पालन कर निःशुल्क चिकित्सा शिविरो के आयोजन में सहयोग करे। 


          
              सी ए राजेश्वर पैन्यूली 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top