वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी: जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। जनपद में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जल निगम व जल संस्थान को गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए। जिन योजनाओं का सर्वे नही हुआ है उनका त्वरित गति से सर्वे कराने को कहा।
जल निगम व सिचाई अवस्थापना खंड को पेयजल निर्माण के पूर्ण कार्यों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। ताकि विकास के कार्यों में तेजी लायी जा सकें। जिलाधिकारी ने स्वजल,पंचायतीराज के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, परियोजना निदेशक संजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बीएस डोगरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


