गजा तमियार सड़क बाधित " जनता को पैदल ही आना पड़ रहा है कई किलोमीटर

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

गजा :   गजा से आगे एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली गजा तमियार पसरखेत सड़क भारी बारिश से मलबा पत्थर आने व पुश्ता टूटने से वाहनों के आवागमन के लिए बंद हो गई है । यह मोटरमार्ग  पी . एम . जी . एस . वाई  योजनान्तर्गत विगत 6 माह से निर्माणाधीन है । इस पर आजकल रोडी विछाने व पेंटिंग का काम चल रहा है । तमियार निवासी श्री रमेश रावत ने बताया कि सड़क से मलवा आने के कारण जहां एक ओर तमियार , सहित दो तीन गांवों की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त होने से पेयजल संकट हो गया है वहीं दूसरी ओर सड़क पर जगह जगह मलबा पत्थर आने से गांव के निवासियों का गजा बाज़ार सहित खाड़ी चम्बा , नई टिहरी आवागमन बंद हो गया है । टैक्सी आदि नहीं चल पा रही हैं ।लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है । सामाजिक कार्यकर्ता श्री रमेश रावत ने कहा कि गजा तहसील और बैंक में लोगों को जाना पड़ता है साथ ही घरेलू सामान का मुख्य बाजार गजा ही हैं । उन्होंने कहा कि एक ही बारिश में सड़क जगह जगह टूट चुकी है आगे मानसून में तो  सड़क और भी टूट जायेगी । पी एम जी एस वाई से सड़क को खोलने की मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top