Team uklive
चम्बा : चम्बा लोक निर्माण बिभाग सरकारी धन का कैसे दुरप्रयोग कर रहा है इसकी बानगी देखने को मिली जाख - जसपुर मोटर मार्ग मे.
जहाँ इस भारी बरसात मे सड़क पर पैचिंग का कार्य किया जा रहा है जबकि चम्बा लोक निर्माण बिभाग को अच्छी तरह से पता है ये पैचिंग बारिश से उखड जायेगी परन्तु उसके बाद भी केवल सरकारी धन को ठिकाने लगाने के लिए बरसात मे पैचिंग का कार्य किया जा रहा है.
ऐसे मे सवाल यह उठता है कि जब बरसात नही थी उस वक्त ये कार्य क्यों नही किया गया अब जबरदस्ती बारिश मे पैचिंग क्यों करवाई जा रही है.


