रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
रानीचौरी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी और कृषि विज्ञान केंद्र रानीचौरी के संयुक्त तत्वाधान मे योग शिविर का आयोजन शुबह सात बजे किया गया.
योग शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार कर्नाटक के मार्गदर्शन मे किया गया.
इस अवसर पर निदेशक शिक्षा डॉ अरविन्द बिजल्वाण ने योग का हमारे दैनिक जीवन मे महत्व एवं कोरोना काल मे बढ़ रही योग की प्रासंगिकता पर आपने विचार ब्यक्त किये. योग शिविर मे शारीरिक प्रशिक्षक अनिल रावत एवं योग प्रशिक्षक अजय शंकर बहुगुणा द्वारा योग के सभी आसनो को करवाया गया.
जिसका लाभ सभी अध्यापको ने लिया एवं छात्रों ने घर पर ही योग किया.
योग शिविर मे डॉ अजय यादव, डॉ अलोक येवले, डॉ राजेंद्र सिंह बाली, डॉ दीपा रावत, डॉ बी एस बुटोला, डॉ राजेश बिजल्वाण,
डॉ रीना जोशी, डॉ शिखा, ईoसंदीप रावत, ईऔर सौरभ रावत बी एसे खत्री, नवीन तड़ीयाल, मुकेश कोठारी, अनूप उनियाल, राजेश भट्ट, विकास भट्ट, आदि कार्मिको ने प्रतिभाग किया.



