Team uklive
रिखणीखाल- कुछ दिन पहले एक खबर चली थी कि ग्राम चिलाऊ के दो सगे भाई हर्षवर्धन सिंह रावत और सरत सिंह रावत मरीजो व गर्भवती महिलाओ के लिए अपने वाहन से रात्रि सेवा देने के लिए देवदूत बनकर उभरे।आज उनकी ये मिसाल साकार सिद्ध हुई।ये दोनों भाई को फोन द्वारा खबर मिली कि ग्राम सिलगाव में कुमारी पूजा पुत्री श्री दलबीर सिंह रावत के पेट में अचानक दर्द की शिकायत हुई शायद पेशाब में कुछ दिक्कत हुई तो इन्होने बिना समय गंवाये बिना लेटलतीफ किये अपना वाहन कुमारी पूजा जो सोलह वर्षीय है उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल पहुंचाया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।ये घटना आज 09/06/2021सायं छः बजे की है।जिसका इन्होंने कोई किराया भाड़ा नहीं लिया।जैसा कि ये पहले घोषणा कर चुके थे।रिखणीखाल अस्पताल में दो तीन घंटे उपचार करने के बाद अब कुमारी पूजा सामान्य हालत में है।अब उसे अस्पताल से छुट्टी देने के बाद अपने घर के लिए रवाना हो गयी है।
ये दोनो भाई उस इलाके के लिए सदैव रात्रि सेवा देने के लिए तत्पर रहते हैं जिसका क्षेत्र वासियो को इन पर गर्व है।इन्होंने एक मिसाल पेश की है।अब पूजा सकुशल अपने घर आ रही है।


