खुशख़बरी : अब हो सकेगा टिहरी वासियों की समस्या का समाधान, होगा वन टाइम सेटलमेन्ट साथ ही छूटे हुए बिस्थापित परिवारों का भी जल्द होगा बिस्थापन

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : गुरुवार को टिहरी बिधायक डॉ धन सिंह नेगी ने प्रेस वार्ता आयोजित की. 

धन सिंह ने बताया कि सरकार ने वन टाइम सेटेलमेन्ट की दिशा मे सकारात्मक रुख दिखाते हुए टिहरी वासियो के लिए हमेशा की दिक्कत का समाधान कर दिया है. 
नये जियो के अनुसार जिन लोगो ने अपने पास की खाली पड़ी जमीन पर निर्माण कार्य किया है या जिन्होंने भी अतिक्रमण किया हुआ है वो अब वन टाइम सेटेलमेन्ट करवा सकते हैं जिसके अनुसार ऐसे लोगो को जियो जारी होने के 06 माह के भीतर प्राधिकरण मे आवेदन करना होगा जिसमे उनको अपने मकान, दुकान, या जमीन के कागज प्राधिकरण मे दिखाने होंगे और जो अतिरिक्त भूमि उन्होंने कब्ज़ाई हुई है उसका सरकारी दर जमा कराकर अतिरिक्त भूमि अपने नाम करनी होगी. 
बिधायक ने कहा क्योंकि टिहरी शहर बिस्थापितो का शहर है और टीएचडीसी ने जमीन आवंटन करते समय कहीं रास्ता नहीं दिया तो कहीं लोगो को अबिकसित प्लॉट आवंटित कर दिये गए जिस कारण लोगो ने स्वयं ही प्लॉट को बिकसित किया जिसे अतिक्रमण मान लिया गया. 
बिधायक ने कहा कि ऐसे लोग प्राधिकरण मे जाकर आवेदन करें. 
वहीं बिधायक ने बताया कि बिस्थापित परिवारों के बिस्थापन को लेकर भी हमारी सरकार ने टीएचडीसी को कोर्ट मे डाली गई याचिका को वापस लेने को कहा है साथ ही जल्द से जल्द छूटे हुए बिस्थापित परिवारों का बिस्थापन करने को कहा है. 
साथ ही टीएचडीसी जितनी देर  करेगा उसको उतना ही ब्याज भी उक्त परिवार को देना होगा. बिधायक ने कहा पंद्रह प्रतिशत सालाना ब्याज दर के हिसाब से लगभग एक करोड़ रूपये नगद प्रतिकर टीएचडीसी बिस्थापित प्रत्येक परिवार जिनका  अब तक  बिस्थापन नहीं हुआ है उनको देना होगा जिस पर सरकार की टीएचडीसी से सहमति बन गई है. 
उक्त प्रेस वार्ता मे बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल,भूपेंद्र चौहान, दिनेश भट्ट, अबरार अहमद, गोपीराम चमोली,रवि सेमवाल, असगर अली, बौराड़ी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष मेहताब गुनसोला, अब्दुल अतीक  सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top