चम्बा पालिका को बिधायक धन सिंह ने दी सेनेटाइजर मशीन साथ ही दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

चम्बा :  चंबा नगर पालिका की कोरोनाकाल में की जा रही गतिविधियों को मद्देनजर रखते हुए टिहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धन सिंह नेगी  द्वारा अपनी विधायक निधि से एक सैनिटाइजर मशीन चंबा नगरपालिका के लिए आज उद्घाटन करने के साथ-साथ नगर को समर्पित की गई है.

बताना है कि नगर पालिका परिषद चंबा जिस प्रकार इस कोरोनाकाल में उभर कर सामने आई है उसको देखते हुए क्षेत्र के विधायक  द्वारा नागरिकों की जान की सुरक्षा हेतु 01 सेनेटाइजर मशीन पालिका  चंबा को उपलब्ध कराई है जिसका आज विधिवत उद्घाटन  विधायक धन सिंह द्वारा अपने कर कमलों से किया गया. इसके साथ ही खांडखाला में जो डीपीआर स्वीकृत हुई थी उसके अंतर्गत दो वाहन भी पालिका चंबा को प्राप्त हुए थे उसका भी विधायक  द्वारा पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला तथा पालिका बोर्ड के सदस्यों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. 

पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया कि अब पालिका के पास दो बड़ी मशीन हो गई हैं इससे नगर में सैनिटाइज करने में और आसानी होगी.  पूरा पालिका बोर्ड  विधायक  का हार्दिक आभार व्यक्त करता है.

इस अवसर पर  विधायक  द्वारा बताया कि उनके द्वारा अपनी विधानसभा में प्रत्येक जनप्रतिनिधि चाहे वह ग्रामीण के हो , चाहे शहर के हो, सभी से संवाद कायम किया गया है और सभी को जीवन रक्षक उपकरण दिए जाने के प्रयास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपका जनसेवक हूं और हमेशा आपके सुख दुख में साथ हूं.

पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला द्वारा भी विधायक  का आभार व्यक्त किया गया.

 इस अवसर पर उक्त के अलावा  पूर्व राज्य मंत्री संजय नेगी, पूर्व राज्य मंत्री बेबी असवाल  पालिका चंबा के सदस्यगण शक्ति प्रसाद जोशी,  विकास बहुगुणा, गौरव नेगी, विक्रम सिंह चौहान मनोरमा नकोटी,  प्रशांत उनियाल एवं मनोनीत सदस्य अंकित सजवान तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्म सिंह रावत , सुमना धनोरा, व्यापार मंडल महामंत्री चंद्रशेखर तिवारी, पालिका स्टाफ राजवीर पवार, पवन सेमवाल, गब्बर सिंह बिष्ट,  हरीशमणि भट्ट, मनिंदर पवार , सुरेश पवार, पंकज नेगी ,सूरजपाल तथा थाना चंबा के थाना प्रभारी पंकज देवरानी तथा सब इंस्पेक्टर मिस्टर यादव उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top