रिपोर्ट: नदीम परवेज़
धारचूला : सीमांत क्षेत्र धारचूला विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने मेडिकल किट , सैनिटाइजर ओर मास्क वितरण के साथ दी दस्तक ।
क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के स्थानीय ढुगांतोली जोलजीबी। निवासी पूर्व सैनिक नारायण सौराडी ने अपने उत्तराखंड के अध्यक्ष कर्नल कोटीयाल के दिशा निर्देशों पर विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों में दवा ओर *सैनिटाइजर , आक्सीमीटर ,* *थर्मल* *सकेनर ,मास्क के साथ* लोगों से जन सम्पर्क शुरू कर दिया है ।क्षेत्र के अनेक सैनिक भी पूर्व से ही आम आदमी पार्टी का गुणगान कर रहें हे ।आज धारचूला के दूरस्थ गांव कुरीला, बगीचा, खेत मुन्सियारी ,बगापानीं नयाबबस्ती ,छारछूम ,किमखोल , धारचूला देहात ,ओर बलवाकोट में दवा व अन्य जरूरत का सामान बांटा गया नारायण सौराडी ने बताया कि उत्तराखंड में आप पार्टी हर जगह सम्पर्क कर रही है । जहां भी जरूरी है वहां सामान की आपूर्ति कि जायेगी । साथ ही डाक्टर से परामर्श भी मुफ्त किया जा रहा है ।
हर गांव में आकसीमीटर ओर थर्मल सकेनर गांव के सरपंच या आशा , या प्रधान को दे रहें हैं । ओर सामग्री में दवा व सेनिटाइजर मास्क ग्लब्ज आदि जनता को दिया जा रहा है । आम आदमी पार्टी धारचूला में लगातार मेडिकल कैम्प लगायेगी ।
नारायण सौराडी पूर्व सैनिक आम आदमी पार्टी धारचूला


