रिपोर्ट नदीम परवेज़ धारचूला
पिथौरागढ़ : भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट लिपुलेख कैलाश मानसरोवर सड़क के शांतिवन नामक जगह पर पहाड़ी दरकने से हुई सड़क बंद । पहाड़ी दरकने से गुंजी से धारचूला आ रहे सेना और अन्य टैक्सी वाहन ओर अन्य लोगो की गाड़िया भी शांति वन में फंसी रही।
बता दे की कुछ दिन पूर्व इसी स्थान पर गर्ग एंड गर्ग कम्पनी के ड्रिल मशीन के एक आपरेटर और दो हेल्पर सहित कुल 3 लोगो के पहाड़ी से बोल्डर गिरने से ड्रिल मशीन सहित मलबे में दबने से मौत हो गई थी । बीआरओ के अधिकारियों ने पहाड़ी दरकने की आंशका देखते हुए उस समय यातायात रोक रखा था उक्त सडक का उद्घाटन 2020 में हुआ था पर कार्य अभी भी चल रहा है ।सोचनीय विषय है भारत सरकार हड़बड़ी में उद्घाटन तो कर रही है ।
पर धरातल में किसी का ध्यान नहीं है आज फिर से उक्त लिपुलेख चायना बोर्डर में कोई बड़ी घटना होने से बच गयी है
और फिलहाल पहाड़ी गिरने कोई जनहानि की सूचना नही है।
ये घटना शाम के 4 से 5 बजे की है।
बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार आज शाम या कल तक सडक खुल जाएगी।
वीडियो देखें


