Team uklive
उत्तरकाशी : मंजीरा देवी इन्स्टीट्यूट हिटाणु धनारी द्वारा असीगंगा घाटी के गजोली, नौगांव, भकोली, ढासढ़ा दंदालका तथा आगोड़ा में स्वास्थ्य शिविर जिसमें 380 लोगों उपचार दिया गया साथ ही आयुष किट का वितरण किया गया। मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल, नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज हिटाणु के चेयरमैन डॉ. भगवन नौटियाल की टीम में डॉ. साक्षी नेगी (फिजिशियन), डॉ. दिव्या नेगी डॉ. नितिन भद्री आरती कपूर, विपिन राणा विश्वा था नवीन नौटियाल तथा राजेन्द्र सिंह पंवार आदि ने स्वास्थ्य शिविर व प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली आयुष किट का वितरण में सहयोग किया। सभी गाँवों समन्वय का कार्य राजकीय इंटर कालेज भंकोली के शिक्षक डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल द्वारा किया गया।


