वीरेंद्र सिंह नेगी /उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी : मानसून की पहली बरसात ने उत्तरकाशी में सड़क सम्बन्धित विभागों की कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। निर्माणाधीन गंगोरी-अगोड़ा मोटर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर को देखते ही देखते चट्टान टूटने के कारण सड़क पर मलबा आ गया। ग्रामीणों का कहना है कि पीएमजीएसवाई की सड़क कटिंग के दौरान की गई लापरवाही के कारण चट्टान टूटी है। जिस कारण चट्टान के ऊपर स्थित ढासड़ा गांव को खतरा पैदा हो गया है। देखिये चट्टान टूटने का वीडियो।
वीडियो भी देखें
क्षेत्र पंचायत सदस्य अगोड़ा अनुज पंवार ने बताया कि शुक्रवार को हुई बारिश के दोपहर बाद गंगोरी-अगोड़ा मोटर मार्ग पर ढासड़ा गांव के नीचे अचानक चट्टान टूट गई। जिससे ढासड़ा गांव के घरों के लिए खतरा बन गया है। पंवार ने बताया कि पीएमजीएसवाई ने सड़क कटिंग के दौरान मानकों को दरकिनार किया। जिस कारण जगह-जगह पर भूस्खलन का खतरा बन गया.
अनुज पंवार ने बताया कि अगर इसी प्रकार बरसात जारी रहती है, तो इस चट्टान पर भूस्खलन सक्रिय हो जाएगा। क्योंकि सड़क कटिंग के दौरान मानकों के विपरीत की गई कटिंग से अब चट्टान से मलबा गीला होने के कारण लगातार खिसक रहा है। अगर यह भूस्खलन सक्रिय होता है और रात में चट्टान टूटती है। तो यह ढासड़ा गांव में बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहा है।
अनुज पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अगोड़ा


