रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी...एक आशा की किरण बनकर टिहरी गढ़वाल के वासियों के लिए मददगार साबित होगा टिहरी पुलिस का यह छोटा सा प्रयास मिशन हौसला
इसके तहत कोरोना काल में जरूरतमंदों को राशन, दवाई , ऑक्सीजन सिलेंडर , प्लाज्मा इत्यादि द्वारा हर प्रकार की सहायता के लिए पुलिस कार्य कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा जिले में शुरू किया गया जनता की निस्वार्थ सेवा हेतु मिशन हौसला लोगो के लिए मददगार साबित होगा.
इसके अंतर्गत दवा, राशन और ऑक्सीजन सिलिंडर का टिहरी, हिंडोलाखाल और चम्बा में वितरण शुरू भी हो चुका है।
एसएसपी ने कहा किसी प्रकार की समस्या होने पर 112 या निकटतम पुलिस थाना या चौकी या हैलो टिहरी या कंट्रोल रूम नम्बर 9411112975 पर सम्पर्क किया जा सकता है.


