बंगाल मे करारी हार को नहीं पचा पा रही बीजेपी उतरी नौटंकी पर : राकेश राणा

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

 टिहरी l  जिला कांग्रेस  कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए जा रहे धरने को नौटंकी  करार  दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल की हार से  बौखला कर अपनी नाकामी को छुपाने के लिए और  जनमानस का ध्यान इस महामारी से भटकाने के लिए इस तरह की  नौटंकी कर रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि जिन जिन प्रदेशों में भी भाजपा हार का मुंह देखती है भाजपा के नेता और कार्यकर्ता वहां अराजकता और गुंडागर्दी पर उतर  जाते हे ।
 आज पूरे देश ओर परदेश कि जनता हताश और निराश है सरकार और सरकार के नुमाइंदे कहीं दूर दूर तक नही दिखाई दे रहे हैं जनप्रतिनिधि अपनी विधायक ओर सांसद निधियों पर  कुंडली जमाए बैठे हैं। जबकि इस महामारी में पूरा विकास का पैसा ऑक्सीजन ,दवाई ,स्वास्थ सेवाओं पर खर्च होना चाहिए था पूरा देश और  प्रदेश इस  वैश्विक महामारी से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है और भाजपा के लोग भांति भांति के आडंबर कर लोगों का ध्यान भटकाने में लगे हैं।
शासन प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं दिखाई दे रही है सही मायने में वर्तमान समय में देश को  फौजी शासन की जरुरत है । भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी विकास की राजनीति नहीं की है इनका जन सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है भारतीय जनता पार्टी ने कभी धर्म के नाम पर ,कभी जाति के नाम पर, कभी राम रहीम के नाम पर, कभी मंदिर और मस्जिद के नाम पर ,कभी भारत और पाकिस्तान के नाम पर, कभी हिंदू और मुस्लिम के नाम पर इस देश को गुमराह करने का काम किया और हमेशा  जनता को बरगलाने  का काम किया जिसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है। 
 भाजपा ने राम मंदिर के नाम पर करोड़ों अरबों रुपए एकत्रित कर पूरे देश में  विगत 7 वर्षों में लगभग 400 हाईटेक कार्यालय बनाये ओर कुछ निर्माणाधीन है। भाजपा ने देश के विभिन्न असंगठित क्षेत्र को बर्बाद कर देश की 50% से ज्यादा आबादी को आर्थिक तंगी की कगार पर खडा कर दिया और देश को मुट्ठीभर पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है। आज सरकार देशभर में कोरोना बीमारी से ग्रस्त लोगों और इस बीमारी से मरने वाले लोगों के  आंकड़े  भी छुपा रही है. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top