रिपोर्ट..... नदीम परवेज
पिथौरागढ़... शुक्रवार को समय करीब 11:30 बजे फायर स्टेशन पिथौरागढ को वायरलैस सैट द्वारा सूचना मिली कि, गुरना मंदिर के पास धारी में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री सुखबीर सिंह के आदेशानुसार, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, श्री गोविंदराम के नेतृत्व में फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक अल्टो कार संख्या- UK04 R- 2515, अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गई थी, जिसमें कार मालिक व चालक सवार थे, जो दुर्घटना में काफी घायल हो गए थे। फायर यूनिट द्वारा स्थानीय जनता के सहयोग से कार के दरवाजे को पास ही के मैकेनिक गैराज से गैस कटर से काटकर घायल व्यक्तियों को गाड़ी से बाहर निकालकर, 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भिजवाया गया।
टीम में शामिल फायर यूनिट के अधिकारी/कर्मचारी
1. अग्निशमन द्वितीय अधिकारी श्री गोविंद राम,
2. लीडिंग फायरमैन राज बिष्ट,
3. चालक पुष्कर सिंह,
4. फायरमैन तरुण सिंह,
5. फायरमैन सुनील कुमार,
6. फायरमैन पुष्कर पाल,
7. फायरमैन गौरव सिंह,
8. फायरमैन विनोद सिंह मेहरा।


