रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
चम्बा... मसूरी चंबा नेशनल हाईवे पर प्राइवेट भूमि पर खुदान करने के कारण नाली और नारदाना बंद हो गया था जिसके कारण बरसाती पानी ने अपना रास्ता बदला और आबादी क्षेत्र में चला गया था. आज खुदाई करने वाले व्यक्ति को दूरभाष पर निर्देशित करने पर उनके द्वारा पालिका के सुपरवाइजर की उपस्थिति में नारदाने को खोलने का कार्य किया जा रहा है.
नेशनल हाईवे के अधिकारियों को कई पत्र भेजे जा चुके हैं कि यहां की नालियां और कार्मेल स्कूल के पास पुस्ता और क्रश गार्ड लगाया जाए परंतु कई बार हां करने के बाद आज तक कार्य नहीं कराया गया है जिस कारण वहां पर कोई भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है.
क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधियों ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों के इस रवैए के खिलाफ रोष प्रकट किया है और शीघ्र ही उनके विरुद्ध आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है
क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधि एवं नगर पालिका परिषद चंबा के सभासद रघुवीर रावत ने कहा कि नेशनल हाईवे के अधिकारी किसी भी गंभीरता को नहीं समझते हैं कई बार उन्हें कार्मेल स्कूल के पास क्रश गार्ड और पुस्ता लगाने के लिए कहा गया है नहीं लगाया जा रहा है अपनी नालियों पर भी वह मरम्मत हेतु कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं. उनके द्वारा बताया कि यदि वह 15 दिन में पुस्ता , क्रैश गार्ड और क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आंदोलन की तैयारी की जाएगी.