जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का कड़ा रुख, बोले- कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोके जाने हेतु सभी SDM सख्ती से सख्ती कर कर्फ्यू का पूर्ण अनुपालन कराएं

Uk live
0


रिपोर्ट नदीम परवेज़

पिथौरागढ़.... जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोके जाने एवं आवश्यक मेडिकल व्यवस्थाओं आदि के सम्बंध में सुक्रवार को जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने वर्चुअल के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे हैं,यह भयावह स्थिति न ले इस हेतु लोगों को घर पर ही बने रहने हेतु बाध्य किया जाय।

सम्पूर्ण जिले व तहसील स्तर पर कर्फ्यू/लॉक डाउन के दौरान सख्ती बरती जाए कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति बाहर न निकलने पाए। होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जो भी व्यक्ति उसका उल्लघन करते पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त व दंडात्मक कार्यवाही की जाय। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाय। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रों में कर्फ्यू का पूर्ण अनुपालन किए जाने हेतु वह पुलिस व राजस्व पुलिस के आदि के साथ क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें।

लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड से प्रतिदिन कमसे कम 200 व्यक्तियों के सैम्पल लिए जाय।जिन क्षेत्रों व गांवों में पॉजिटिव केस अधिक आ रहे हैं ऐसे क्षेत्रों को कांटेंमेंट जोन बनाते हुए सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि जूस व्यक्ति की सैम्पलिंग हो रही है उन्हें उसी समय दवा की किट उपलब्ध कराई जाए, ताकि पॉजिटिव आने पर वह उसी दिन से दवा ले सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील स्तर पर सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। कोरोना संक्रमण को रोके जाने हेतु गांव-गांव हैल्थ स्टेटस लेते हुए सैम्पलिंग कराएं। इसके अतिरिक्त गांव में आने वाले प्रत्येक प्रवासी व्यक्ति की सूची भी तैयार कर ली जाय। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर,दवा ऑक्सीजन कंसन्टेटर का स्टॉक रखते हुए आवश्यक पड़ने पर तत्काल कार्यवाही करें. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top