रिपोर्ट.... नदीम परवेज
धारचूला.... धारचूला नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी और उपजिलाधिकारी धारचूला के दिशा* निर्देश में कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए धारचूला के शहरी क्षेत्रों में रोजाना गली मुहल्ले में ओर शनिवार ,इतवार को शहर के बाजार को लगातार सैनिटाइज के छिड़काव से धारचूला को बचाया जा रहा हैं ।
धारचूला सीमांत नगरपालिका है। जो दो बोर्डरो में पडती है । कोराना के भीषण स्वरूप को देखते हूऐ अन्तर्राष्ट्रीय झुला पुल ओर सभी सार्वजनिक स्थानों घरों, दूकानों को लगातार सेनिटाइजशन के साथ धुंआ छोड कर वातावरण को शुद्ध करने कि पूरी कोशिश कि जा रही है ।
पर्यावरण मित्र इस काम में जुटै पड़े हे नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी स्वयं भी साथ में रहकर पर्यावरण मित्रों का उत्साह वर्धन कर रहीं हैं।ईनके साथ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी पी एस बोहरा ,भुरे सिह,,राकेश दयाल, कैलाश जोशी ,व अन्य लोग मौजूद रहे ।


