आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीमा सड़क संगठन ने साइकिल रैली का आयोजन किया

Uk live
0


रिपोर्ट --नदीम परवेज़

धारचूला... आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीमा सड़क संगठन ने एक राष्ट्रव्यापी साइकिल रैली का आयोजन कर रहा है ।जो इस महोत्सव में होने वाले अनेकों कार्यक्रम में से एक है । हीरक परियोजना के द्वारा उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में 2 मई से यह रैली , तवाघाट से शुरू कर दी गई है । जिसे बीआरओ के चीफ इंजीनियर  प्रसाद और कमांडर कर्नल एन के शर्मा ने तवाघाट से मुनस्यारी के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।


इस रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा एवम की कोविड -19 के प्रति लोगों को जागरूक करना है । इस रैली का नेतृत्व बीआरओ अधिशासी अभियंता श्री निपुण वर्मा कर रहे है । निपुण वर्मा ने बताया की तवाघाट से मुनस्यारी ,मुनस्यारी से टनकपुर तक लगातार छह दिनों तक यह यात्रा चलेगी  जिसमे 406 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी । यह दल टनकपुर मैं हीरक परियोजना ( बीआरओ )के मुख्यालय में 07मई 2021 को पहुंचेगा जो की सीमा सड़क संगठन का 61वा स्थापना दिवस है । यह दल इस रैली के दौरान सभी स्थानीय लोगों व भूतपूर्व सैनिकों से मिलकर समस्त क्षेत्र में सड़क सुरक्षा एवम कोविड -19 के लिये भी लोगों को  जागरूक करेगा 

 निपुण वर्मा अधिशासी अभियंता  ( बीआरओ) धारचूला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top