रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
चम्बा : गुरुवार को नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा कई कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया जिसमें लोक निर्माण विभाग चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा, वार्ड नंबर 6 प्रगति बिहार में कोरोना पॉजिटिव वार्ड नंबर 4 में सभासद कोरोना पॉजिटिव के आवास को तथा भारतीय स्टेट बैंक के कार्यालय तथा एटीएम को सैनिटाइज किया गया.
उधर पालिका में कर्मचारियों को भाप देने के लिए एक छोटा जुगाड़ू संयंत्र भी लगाया गया है, जिसमें फील्ड के कर्मचारी आकर समय-समय पर स्टीम ले रहे हैं.
पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया कि आज सैनिटाइजेशन के कार्य को ओमप्रकाश तिवारी तथा गबर सिंह बिष्ट के द्वारा अपने टीम के अन्य सदस्यों के साथ कराया जा रहा है.
जिला प्रशासन द्वारा 3 दिनों के लिए बनाई गई बंदी सिस्टम का अनाउंसमेंट भी नगर पालिका द्वारा कराया गया.



