मरीजों व गर्भवती महिलाओ के लिए "देवदूत " बनकर अचानक प्रकट हुए ग्राम चिलाऊ के हर्षवर्धन सिंह रावत और सरत सिंह रावत

Uk live
0

 Team uklive

रिखणीखाल- रिखणीखाल प्रखंड के चार पांच ग्राम पंचायतो के मरीजों व गर्भवती महिलाओ के लिए "देवदूत " बनकर अचानक प्रकट हुए ग्राम चिलाऊ के हर्षवर्धन सिंह रावत और सरत सिंह रावत।


       हर्षवर्धन सिंह रावत और सरत सिंह रावत दोनों सगे भाई है.

जो ग्राम चिलाऊ पोस्ट द्वारी,रिखणीखाल के सीमांत व दुर्गम गाँव के है इनका गाँव आज भी सड़क मार्ग की बाट जोह रहा है।इनका मोबाइल नम्बर 9897200012 हर्षवर्धन सिंह रावत तथा 9855553250 सरत सिंह रावत का है। हर्षवर्धन सिंह रावत सिडकुल,रुद्रपुर में कार्यरत है तथा सरत सिंह रावत चंडीगढ में प्राइवेट नौकरी करते थे तो वे पिछले लाकडाउन से अपने गाँव में आ गये।जैसे कि उत्तराखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री बार बार कहते थे आओ अपणु घार और स्वरोजगार अपनाओ।अब इन दोनों भाइयो ने नयी बोलेरो गाड़ी खरीदी है तथा समाज सेवा करने का बीडा उठाया है।इनका वाहन संख्या UK 19TA 0684 है।

सरत सिंह रावत ने अपने मैसेज में लिखा है कि रिखणीखाल प्रखंड के सीमांत गाँव जो उनके गाँव चिलाऊ के नजदीक पडते है उनको दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले मरीजों व गर्भवती महिलाओ को रात्रि सेवा रात सात बजे से प्रातः छः बजे तक निशुल्क सेवा मतलब वाहन सेवा देने की इच्छा व मंशा जाहिर की है।दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले गाँव चिलाऊ,सौपखाल,सिलगाव,द्वारी,सतगरिया,क्वीराली,नावेतली,नावेमली,गवाणा,टान्डियू,भंडूखाल,हरपाल,आमूढौर,इन्दिरा कालोनी आदि।उनका कहना है कि एक फोन कॉल करे और हम तीस मिनट के भीतर वाहन लेकर आपके नजदीकी सड़क तक पहुँच जायेगे।कोई शुल्क किराया नही लिया जायेगा न ही कोई परेशानी होगी।यह सेवा केवल नज़दीकी अस्पताल तक पहुँचाने तक ही होगी जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल,नैनीडाडा।विषम परिस्थिति में विचार किया जायेगा।बस सिर्फ एक फोन कॉल की जरूरत है।

  अब देखने वाली बात ये होगी कि रिखणीखाल मे अन्य वाहन स्वामी भी इनका अनुसरण करेंगे या नहीं?उनको भी देवदूत बनकर आगे आना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top