रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
टिहरी... कोविङ दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर टिहरी पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. सोमवार को भी विवाह में 25 लोगों की अनुमति के बावजूद करीब 80-90 लोगों के बारात में जाने का मामला आया सामने जिसमे अभियोग पंजीकृत किया गया है.
कोविङ संक्रमण की दूसरी लहर से लोगों को सुरक्षित रखने के लिये शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में टिहरी पुलिस लगातार शादी-विवाह समारोह की चैकिंग कर रही है।
इसी दौरान थाना थत्यूङ क्षेत्र में एक विवाह की बारात जो कि ग्राम किंशु से कफुल्टा जा रही थी और जिसमें करीब 20 छोटे-बङे वाहन सम्मिलित थे, को रोककर चैक किया तो उसमें करीब 80-90 लोग शामिल थे।
वर्तमान में विवाह समारोह में सम्मलित होने वाले अधिकतम व्यक्तियों की अनुमत संख्या 25 निर्धारित की गयी है अतः उक्त विवाह में वर पक्ष ( वर के पिता ) आयोजक जबर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम किंशु, थाना क्षेत्र जनपद टिहरी गढवाल, आदि के विरूद्ध कोविड दिशा-निर्देशो का उल्लंघन करने पर थाना थत्यूड पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
आपको बता दें टिहरी पुलिस कोविड काल मे सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है जिसके तहत मास्क का प्रयोग न करने पर एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने पर करीब दस हजार चालान टिहरी पुलिस द्वारा अब तक किये जा चुके हैं इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर 40 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध 11 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं।



