रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
चम्बा... सोमवार को पालिका चंबा क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ बढ़ गई. जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना कर्फ्यू का समय घटाकर दो बजे से एक बजे का कर दिया जिस कारण बाजार मे भीड़ बढ़ गई इससे ठीक एक दिन पहले रविबार को पूर्ण कर्फ्यू होने के कारण भी अचानक भीड़ बाजार मे जुट गई जिससे पुलिस को भी आड़ी - तिरछी लगी गाड़ियों को हटाने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी.
वहीं चम्बा पालिका के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने चंबा के वार्ड नंबर 8 मे एक परिवार में चार सदस्यों , एवं वार्ड नंबर 1 में एक परिवार में महिला तथा हाइडल कॉलोनी में भी एक परिवार में पॉजिटिव आने पर पालिका द्वारा मैनुअली टीम भेजकर सैनिटाइजेशन की कार्रवाई की.
पालिका के अधिशासी अधिकारी ने थानाध्यक्ष चंबा कंट्रोल के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगो को जागरूक भी किया.



