रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी... लॉकडाउन में शराब बेचने वाले तीन व्यक्तियों पर टिहरी पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए कर्फ्यू का उल्लंघन और शराब तस्करी में मुकदमा दर्ज किया है
नशे के विरूद्ध जारी अभियान में जनपद टिहरी पुलिस ने सोमवार को एसएसपी तृप्ति भट्ट के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी तथा नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में अलग-अलग की गयी छापे-मारी में तीन व्यक्तियों से अवैध शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम व अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गए.
एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया
प्रथम अभियोग मे थाना थत्यूड टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत अभियुक्त सूरत सिंह पुत्र माधुराम, निवासी ग्राम सराडी, पो0 छिबरो, थाना कालसी देहरादून के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई साथ ही द्वितीय अभियोग मे थाना हिण्डोलाखाल मे
अभियुक्त रोशन लाल पुत्र मंगल दास, निवासी ग्राम नांगचौंड, पट्टी बनगढ, थाना हिण्डोलाखाल के कब्जे से 96 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब के बरामद किये गए हैं. वहीं तृतीय अभियोग मे थाना हिण्डोलाखाल से
अभियुक्त जोत सिंह पुत्र स्व0 रणजीत सिंह, निवासी ग्राम लिंगवाणा, पट्टी चन्द्रबंदनी टिहरी गढ़वाल के कब्जे से 72 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब के बरामद किये गए.


